ऊर्जा मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, श्रम शक्ति भवन को किया गया सील
श्रम शक्ति भवन सील (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) स्थित श्रम शक्ति भवन (Shram Shakti Bhawan) को सोमवार को सील कर दिया गया है. दरअसल कर्मचारी ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) में कार्यरत एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. जिसका दफ्तर श्रम शक्ति भवन में मौजूद है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है. भवन में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अगले नोटिस तक घर से काम करने की सलाह दी गई है. अब श्रम शक्ति भवन को सेनिटाइज किया जा रहा है. इमारत में किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. देश की मशहूर म्यूजिक कंपनी T-Series में मिला कोरोना का केस, बीएमसी ने सील की पूरी बिल्डिंग

पिछले सप्ताह दिल्ली में कानूनी मामलों के विभाग शास्त्री भवन (Shastri Bhawan) को सील कर दिया गया था. रोहिणी के सेक्टर-13 में रहने वाले कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी ने खुद वाट्सअप के जरिए मंत्रालय के दूसरे अधिकारियों को खुद के और पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. जिसके बाद मंत्रालय के चौथे तल का हिस्सा सील कर दिया गया.

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित अधिकारी आखिरी बार 23 अप्रैल को मंत्रालय के दफ्तर आया था. हालांकि अधिकारी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. अधिकारी के संपर्क में आने वाले पर्सनल असिस्टेंट, लीगल कंसल्टेंट सहित तीन स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.