Shocking! छत्तीसगढ़ में सर्पदंश से गुस्साए बच्चे ने पलटकर सांप को काटा, नागराज की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने (Snakebite) से गुस्साए बच्चे ने पलटवार करते हुए सांप (Snake) को ही अपने दांतों से काट लिया, जिसके बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चे पर जहरीले सांप (Venomous Snake) के जहर का कोई असर ही नहीं हुआ. जब बच्चे के घरवालों को इस घटना की जानकारी मिली तो आनन-फानन में वो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. बताया जा रहा है कि पंडरापाठ में रहने वाला दीपक राम नाम का एक बच्चा अपने घर से कुछ दूरी पर बहन के यहां गया था, जहां खेलते समय उसके हाथ पर एक सांप ने काट लिया.

सांप के काटने के बाद बच्चे को गुस्सा आ गया और गुस्साए बच्चे ने सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया. इस दौरान सांप ने बच्चे के हाथों को बुरी तरह से जकड़ लिया था, बावजूद इसके बच्चे ने उसे काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही नागराज की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: खतरनाक सांप ने घर में घुसकर पक्षियों को बनाया निशाना, पालतू कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक

देखें वीडियो-

जैसे ही सांप द्वारा काटे जाने की खबर उसकी बहन को मिली तो परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया. इलाज के बाद बच्चे की हालत बिल्कुल स्वस्थ बताई जा रही है. बच्चे की मानें तो वो अपनी बहन के यहां खेल रहा था, तब पीछे से एक सांप आया और उसे काट लिया.

बहरहाल, जशपुर जिले में रहने वाले लोगों का मानना है कि अगर किसी को सांप काट ले और फिर वो भी सांप को काट ले तो इससे नागराज के जहर का असर नहीं होता है. गौरतलब है कि यह हैरान करने वाली घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.