मुंबई: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
प्रियंका चतुर्वेदी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र में जहां बीजेपी- शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान का सिलसिला अभी भी जारी है. इस बीच ही शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और पार्टी की एक स्थानीय पार्षद शीतल महात्रे (Sheetal Mhatre) को जान से मारने को लेकर धमकी मिली है. यह धमकी ट्विटर पर मिला है. जिसके बाद दोनों नेताओं की तरफ से  यूजर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन ( MHB Police Station) में मामला दर्ज करवाया गया है. धमकी देने वाले का जो नाम मालूम पड़ा है उसके अनुसार उसका नाम आशीष कुमार द्विवेदी हैं. पुलिस के अनुसार @ashishkrdw2 टि्वटर हैंडल चलाने वाले आशीष कुमार द्विवेदी नाम के ट्विटर यूजर ने इन दोनों नेताओं को धमकी दी है. जिनके खिलाफ बुधवार को पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

मीडिया के बातचीत में जांच अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यूजर की पहचान का पता लगाना अभी बाकी है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों नेताओं को इस व्यक्ति ने अपमानजनक टिप्प्णी करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया और उपनगर दहीसर से पार्षद म्हात्रे तथा शिवसेना प्रवक्ता चतुर्वेदी को गोली मारने की धमकी दी. वहीं एमएचबी पुलिस स्टेशन में शीतल महात्रे और राहुल कनल के मदद से शिकायत दर्ज किये जाने के बाद उन्होंने शिवसेना इन  दोनों नेताओं और पुलिस के प्रति धन्यवाद देते हुए लिखा है कि कि असहमति सहन कर सकती हैं, लेकिन धमकी नहीं.  यह भी पढ़े: राहुल गांधी को प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा अलविदा, उठाया धनुष-बाण, उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में हुई शामिल

बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी में थी. जो एक तेज-तरार्र  वक्ता के रूप में उन्हें जाना जाता है. वे लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी  से नाराज होने के बाद चुनाव बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई.   (इनपुट भाषा )