शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर उड़ाई BJP की खिल्ली, फोटो शेयर करके कहा- 100 सुनार की, एक शरद पवार की
शत्रुघ्न सिन्हा ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को मद्देनजर रखते हुए ट्विटर पर बीजेपी पर तंज कसते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाते हुए शरद पवार की सराहना की है.
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी दांव पेंच ने सभी को हैरान करके रख दिया है. मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उप मुख्यमंत्री बने अजीत पवार (Ajit Pawar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर जहां शरद पवार (Sharad Pawar) की रानीतिक रणनीति की जमकर तारीफ हो रही है वहीं बीजेपी (BJP) पर जमकर तानाकसी की जा रही है. अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी ट्विटर पर बीजेपी की खिल्ली उड़ाते हुए उनपर कई सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने शरद पवार की भी तारीफ की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सर जल्दबाजी में फैसला, मिड नाईट ड्रामा, भोर में दोनों को बधाई देना और वो भी तब जब लोगों ने अपनी बेड टी भी नहीं पी होगी, सरकार बना दी गई. वो भी बिना किसी प्रोटोकॉल, कैबिनेट मीटिंग के बस एक व्यक्त के अभिमान और दो लोगों की सेना की मदद से."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी घमासान देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने की शरद पवार की तारीफ, किया ये ट्वीट
अपने अगले ट्वीट में शत्रुघ्न ने लिहा, "इस तरह के विनाशकारी परिणाम तो आने ही थे. ये लोगों की प्रतिक्रिया है सर मेरी नहीं. इतनी जल्दबाजी क्या थी सर? खास करके तब जब दूसरे पक्ष में उद्धव ठाकरे और उनकी टीम थी, कांग्रेस से ओल्ड, गोल्ड, बोल्ड और ब्यूटीफुल मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और लकी मैस्कॉट सोनिया गांधी थी. महाराष्ट्र और पूरे भारत के सबसे महान नेता, आज के आयरन मैन शरद पवार का नेतृत्व था इसलिए ये परिणाम आना तो जाहिर था.इन्होंने केंद्र सरकार के पैरों के नीचे दबा गलीचा खींचकर उन्हें औंधे मुंह गिराया और हराया है."
अपने इन ट्वीट्स के साथ उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें देवेंद्र फडणवीस, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के साथ शरद पवार नजर आए. फोटो पर लिखा था, "100 सोनार की एक शरद पवार की."
आपको बता दें कि सरकार बनाने को लेकर आई ताजा अपडेट के अनुसार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कल मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.