Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के साथ मारपीट! जानें क्या है वायरल VIDEO की सच्चाई?
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही हैं.
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर ये भी दावा कर रहे हैं कि पति सचिन मीणा ने ही सीमा हैदर के साथ मारपीट की है.
हालांकि, यह वीडियो AI जेनरेटेड यानी कि डीप फेक है. इस बात की पुष्टि नोएडा पुलिस और सीमा के वकील एपी सिंह ने की है. उन्होंने पाकिस्तानी यूट्यूबर पर सीमा की फेक वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: West Bengal Fire: हावड़ा की जूट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के साथ मारपीट?
बता दें, सीमा हैदर करीब एक साल पहले अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई थीं. वह यूपी के नोएडा में अपने चार बच्चों के साथ रह रही हैं. वहीं, उनके पहले पति गुलाम हैदर ने बच्चों को वापस ले जाने के लिए ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.