Security Breach: ओडिशा के प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक को अपने चश्मे में लगे खुफिया कैमरे (Spy Camera) से मंदिर के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्ड्स को युवक के हाव-भाव पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
30,000 रुपये का है यह खास चश्मा
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान भुवनेश्वर के रहने वाले अभिषित कर के रूप में हुई है. वह जिस चश्मे का इस्तेमाल कर रहा था, वह कोई मामूली चश्मा नहीं था. यह 'Ray-Ban Meta Wayfarer' चश्मा है, जिसके फ्रेम में कैमरा लगा होता है. यह चश्मा आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाता है और इसके जरिए सीधे सोशल मीडिया पर वीडियो भी भेजा जा सकता है. दुनिया भर में बिकने वाले इस हाई-टेक चश्मे की कीमत लगभग 30,000 रुपये है.
मंदिर में फोटोग्राफी पर है सख्त पाबंदी
गौरतलब है कि जगन्नाथ मंदिर के अंदर किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना सख्त मना है. मंदिर के बाहर एक बड़ा सा बोर्ड भी लगा है जिस पर साफ लिखा है कि मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. इन नियमों को तोड़ने पर सख्त सज़ा का प्रावधान है.
ओडिशा के पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर में युवक स्पाई चश्मे से रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया
◆ चश्मे में कैमरा लगाकर युवक फोटो-वीडियो मोबाइल पर भेज रहा था
◆ सुरक्षा बढ़ाई गई, युवक हिरासत में, जांच जारी है#JagannathTemple | Spy Camera | #Odisha pic.twitter.com/dm7rdisAZY
— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2025
पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) सुशील मिश्रा ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से वीडियो बना रहा है. इसी जानकारी के आधार पर हम जांच कर रहे हैं. हमने चश्मे को जब्त कर लिया है."
फिलहाल, युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.













QuickLY