देश की राजधानी दिल्ली को आतंकियों ने एक बार फिर दहलाने की साजिश की है. आतंकी 15 अगस्त के दिन दिल्ली में घात लगाकर हमले को अंजाम दे सकते है. आतंकी हमले के मद्देनजर पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं देश के चारो महानगर समेत गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट को भी अलर्ट रखा गया है. खबरों के मुताबिक आतंकी इस बार आजादी के जश्न में खलल डालने की नापाक कोशिश कर सकते हैं. जिसके लेकर खुफिया विभाग ने सुरक्षा एजेंसियों को यह अलर्ट जारी कर के आगाह किया है.
सूत्रों की माने तो आतंकी अफगानिस्तान से होते हुए भारत में इंट्री कर सकते हैं. यही कारण है कि देश के अभी एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है. इस आतंकी हमले की साजिश में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शामिल हो सकते हैं. खबर यह भी सामने आई है कि 7 आतंकियों की एक गुट ने बनिहाल के दक्षिण और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के जरिए क्षेत्र में घुसपैठ की है.
यह भी पढ़ें:- श्रीनगर और जम्मू में भी दिखी ईद-उल-अजहा की रौनक, लोगों ने मस्जिदों में अदा की नमाज
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाक के बौखलाहट अंदाजा इसी बात लगाया जा सकता है कि उसने अंतराष्ट्रीय मंच पर हर देश से गुहार लगा चूका है. लेकिन उसकी दाल गलती नजर नहीं आ रही है. यही कारण है कि अब इस तरह के हथकंडे अपना सकता है.
भारत में आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. जिसके लिए उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे कई लॉन्चिंग पैड पर तैयारी भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना भारत में घुसपैठ कराने के लिए में आतंकियों की मदद कर रही है. वहीं पाक की BAT टीम भी एक्शन की तैयारी में हैं.