Kerala Monsoon 2023: केरल में मानसून की दस्तक, बारिश के चलते समुद्र में मछली पकड़ने पर लगी रोक

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के साथ ही अरब सागर में बारिश होने तथा तेज हवाओं के कारण नौ जून से मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा.

तिरुवनंतपुरम, 8 जून: केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के साथ ही अरब सागर में बारिश होने तथा तेज हवाओं के कारण नौ जून से मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा.

इस प्रतिबंध के कारण केरल के मछुआरों के पास तट पर रहने और समुद्री लहरों के जरिए तट पर आने वाले संभावित खजाने की तलाश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

केरल के तटीय इलाकों में मछली पकड़ने पर लगे प्रतिबंध और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण मछुआरों की जीविका पहले से ही प्रभावित हो रही है और वे अब आय के अन्य विकल्पों की ओर ध्यान दे रहे हैं और समुद्री लहरों के जरिए आने वाले खजाने पर निर्भर हैं. ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy Updates: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर भी पड़ेगा इसका असर

तिरुवनंतपुरम के शांगुमुगम किनारे पर विशाल समुद्री लहरों से बेखबर बड़ी संख्या में मछुआरे सिक्के, सोना और अन्य कीमती सामान के लिए तटों को खंगाल रहे थे. कई मछुआरों को पहले ही चेन, पेंडेंट और झुमके के रूप में सोना मिल चुका है.

सिरिल नामक एक स्थानीय मछुआरे ने कहा, ‘‘ जब मानसून के दौरान बारिश शुरू होती है, समुद्र अशांत हो जाता है, अपनी लहरों के जरिए छिपे हुए खजाने को ऊपर लाता है. तो हमें पैसा मिलता है. इस समय के दौरान कुछ भी कमाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है.’’

मछुआरे ने 10 रुपये का एक सिक्का दिखाते हुए, जिसे उसने तट से टकराने वाली लहरों से लड़ते हुए रेत से उठाया था, कहा कि कुछ साल पहले, हमें समुद्री किनारों से सोना और अन्य कीमती सामान भी मिलता था. लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण अब अधिकतर सिक्के ही मिलते हैं. एंटनी जेवियर नामक एक अन्य मछुआरे ने कहा, ‘‘ मुझे कल 67 रुपये मिले थे. आज मैं अभी पहुंचा ही हूं. एक व्यक्ति को अभी-अभी एक सोने का पेंडेंट मिला है, और वह चला गया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\