दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी, तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, अगले दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट

सोमवार को दिल्लीवासियों को इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म दोपहर का सामना करना पड़ा. सफदरजंग वेदर स्टेशन पर तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्लीवासियों को इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म दोपहर का सामना करना पड़ा. सफदरजंग वेदर स्टेशन पर तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है. यह अब तक का सीजन का सबसे ऊंचा तापमान है. पालम में तापमान पहुंचा 39.5 डिग्री, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.

Heatwave Alert: दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सोमवार से बुधवार तक हीटवेव जैसे हालात बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट- 3 दिन तक रह सकता है हीटवेव का असर

रविवार को सफदरजंग में तापमान था 38.2 डिग्री, और शनिवार को 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले, सीजन का हाईएस्ट टेम्परेचर 3 अप्रैल को 39 डिग्री था.

किन राज्यों में और दिखेगा हीटवेव का असर?

राजधानी दिल्ली के साथ उत्तरी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी लू चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 7 अप्रैल को लू चल सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 7 से 10 अप्रैल तक ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल तक और मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल तक लू चल सकती है.

राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र के करीब 21 शहरों में भी आने वाले दिनों में उच्च तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है.

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, अगले कुछ दिन बेहद गर्म हो सकते हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा चढ़ता रहेगा. ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें, गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं और खुद को सुरक्षित रखें.

Share Now

\