Satta Matka News: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ACB-EOW की दबिश, दुर्ग से दो सटोरिए गिरफ्तार

महादेव सट्टा एप पर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महादेव सट्टा एप के पैनल चलाने वाले विश्वजीत राय और अतुल राय को एसीबी-ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को दुर्ग के खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला से हिरासत में लिया है. मामले में दो आरोपित फरार हैं.

Credit -(Photo : X)

महादेव सट्टा एप पर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महादेव सट्टा एप के पैनल चलाने वाले विश्वजीत राय और अतुल राय को एसीबी-ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को दुर्ग के खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला से हिरासत में लिया है. मामले में दो आरोपित फरार हैं. विश्वजीत राय पूर्व में जिम चलाता था, फिलहाल जिम बंद है. वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने फरीद नगर निवासी सद्दाम और भिलाई के बर्खास्त पार्षद के घर भी पहुंची. सद्दाम के घर पर ताला लगा था और पार्षद का भाई घर से भाग गया है.

Satta Matka King: सट्टा मटका का था राजा, मगर दर्दनाक था अंत, देखें पूरी कहानी.

ईओडब्ल्यू और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग 10 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. इसके अलावा पुणे में भी टीम की तफ्तीश जारी है. महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के करीबी यामंत चंद्राकर और ओमप्रकाश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है.

How is Satta Matka Played: देश में अवैध लेकिन फिर भी कैसे खेला जाता है सट्टा मटका? यहां जानें इसके बारे में सबकुछ.

बता दें कि इससे पहले गंज थाना पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से सट्टा संचालित करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था. दुर्ग निवासी यामंत चंद्राकर और ओमप्रकाश चंद्राकर को पुलिस ने पकड़ा और उनके पास से एक कार जब्त की गई. दोनों युवक कार में बैठकर सट्टा खिला रहे थे.

Satta Matka to DpBOSS in India: भारत में कैसे हुई सट्टा मटका की शुरुआत, जानें इसका इतिहास.

ये दोनों आरोपित ऑनलाइन महादेव सट्टा एप में मोबाइल से लोगों को सट्टा खिला रहे थे. यामंत चंद्राकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहता था और वर्तमान में भारत में रहकर महादेव सट्टा एप के लिए काम कर रहा था. यामंत एप में डिपॉजिट और विदड्रॉल का काम देखता था. वह व्हाट्सएप के माध्यम से महादेव सट्टा एप के खिलाड़ियों से पैसे का लेन-देन करता था.

Share Now

संबंधित खबरें

कल्याण-डोंबिवली में जल्द खत्म होगा पानी का संकट? उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कालू डैम प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने का किया वादा

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के चौथे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचा पाएंगे मैच या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे सीरीज में लीड, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\