Satta Matka King: पुणे में मटका किंग नंदू नाइक के ठिकाने पर छापेमारी; 8 लोग गिरफ्तार
मटका (Mataka) नामक जुए का एक प्रकार पर देश में प्रतिबंध होने के बावजूद, पुणे में इसका प्रचलन बढ़ता जा रहा है. पुणे के शिवाजी रोड स्थित जनसेवा बिल्डिंग में इसके अड्डे पर छापा मारकर करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Satta Matka King: मटका (Mataka) नामक जुए का एक प्रकार पर देश में प्रतिबंध होने के बावजूद, पुणे में इसका प्रचलन बढ़ता जा रहा है. पुणे के शिवाजी रोड स्थित जनसेवा बिल्डिंग में इसके अड्डे पर छापा मारकर करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मोबाइल फोन, नकदी और जुए का कुछ सामान जब्त किया गया है. कुल मिलाकर यह 2 लाख 11 हजार की संपत्ति है. पुलिस ने पहले भी नंदू नाईक के अड्डों पर छापेमारी की थी लेकिन कुछ दिनों बाद वह फिर से सक्रिय हो गया था.
Satta Matka Mumbai: सट्टा मटका और जुआ; दोनों में क्या है अंतर? यहां समझें.
पुणे में क्राइम ब्रांच की यूनिट 1 के पुलिस हवलदार त्रिंबक बामगुड़े ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ दिन पहले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. नंदकुमार नाईक, जिसे पुणे में 'मटका किंग' के नाम से जाना जाता है उसके शहर में कई अड्डे हैं. शुक्रवार पेठ में जनसेवा भोजनालय के पीछे मटका का अड्डा था, वहीं पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की है.
Satta Matka King: सट्टा मटका का था राजा, मगर दर्दनाक था अंत, देखें पूरी कहानी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मटका अड्डे की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट 1 और 2 के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. इसके बाद पुलिस ने शिवाजी रोड स्थित जनसेवा बिल्डिंग में छापा मारा. इस दौरान कल्याण ओपन मटका की पर्चियां बरामद हुईं. आरोपियों से 95,740 रुपये नकद और जुए का सामान मिला, जिसकी कुल कीमत 2 लाख 11 हजार रुपये है.