Khichdi Scam: संजय निरुपम का बड़ा आरोप, कहा- खिचड़ी घोटाले के किंगपिन हैं संजय राउत, ED करें कार्रवाई- VIDEO

पूर्व कांग्रेस नेता सजय निरूपम ने कोरोना के दौरान खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. निरूपम ने कहा कि कोरोना के दौरान खीचड़ी घोटले के किंगपिन संजय निरुपम हैं.

Sanjay Nirupam - ANI

Khichdi Scam: पूर्व कांग्रेस नेता सजय निरूपम ने कोरोना के दौरान खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. निरूपम ने कहा कि कोरोना के दौरान खीचड़ी घोटले के किंगपिन संजय निरुपम हैं. राउत ने अपने भाई और पत्नी के नाम पर रिश्वत ली. ये अमानवीय और निर्दयता का काम है. मैं इस पूरे मामले में चाहता हूं कि ईडी संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजे.

निरुपम ने कहा कि मै उनकी बीवी और भाई के बारे में बोलूं तो ठीक नहीं लगेगा. लेकिन राउत ने अपनी बेटी के नाम पर रिश्वत ली है वो भी चेक से. एक निजी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. घोटाले के पैसे उनके के भाई संदीप राउत के अकाउंट में भी आए हैं और एक बार नहीं कई बार पैसे ट्रांसफर हुए है. यह भी पढ़े: Amol Kirtikar Khichdi Scam Case: शिवसेना (UBT) नेता अमोल कीर्तिकर पहुंचे ED दफ्तर, खिचड़ी घोटाले में होगी पूछताछ- VIDEO

Video:

फिलहाल इस इस पूरे मामले की जांच ईडी कर रही है. मामले में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर का नाम आने पर ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ईडी के समन के बाद  अमोल कीर्तिकर ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं.  जहां पर उनके से पूछताछ हो रही है.

Share Now

\