6 साल से नहीं बढ़ी सैलरी, तो कोर्ट के कर्मचारियों ने चीफ जस्टिस से कर दी शिकायत, कहा- जरूरी चीजों की कीमतें असमान पर पहुंच गई लेकिन..
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के विधि लिपिक-सह-अनुसंधान सहायकों यानी लॉ क्लर्क सह रिसर्चर सहायकों (Law Clerks-cum-Research Assistants) ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव (Prakash Shrivastava) को पत्र लिखकर वेतन (Pay Structure) बढ़ाने की मांग की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के विधि लिपिक-सह-अनुसंधान सहायकों यानी लॉ क्लर्क सह रिसर्चर सहायकों (Law Clerks-cum-Research Assistants) ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव (Prakash Shrivastava) को पत्र लिखकर वेतन (Pay Structure) बढ़ाने की मांग की है. Kolkata: एडिशनल सॉलिसिटर जनरल का इस्तीफा, कई जरूरी मुद्दों पर CBI जांच के लिए लड़ी लड़ाई
कोर्ट के कर्मचारियों ने पत्र में कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है और उन्हें मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कुछ भी प्राप्त नहीं होता है. संविदा कर्मचारियों के रूप में उन्हें केवल अपने वेतन पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो पिछले 6 वर्षों से नहीं बढ़ा है.
लॉ क्लर्क सह रिसर्चर सहायकों ने पत्र में कहा "आप अच्छी तरह से जानते है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है और हमें मुद्रास्फीति छूट के माध्यम से कुछ भी प्राप्त नहीं होता है. संविदा कर्मचारियों के रूप में हमें केवल अपने वेतन पर रहना पड़ता है जो पिछले छह वर्षों से फिक्स्ड है."
पत्र में दिल्ली और राजस्थान में इस पद पर कार्यरत कोर्ट कर्मचारियों के वेतन का उदाहरण भी मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया है और उनके वेतनमान में संशोधन पर विचार करने का आग्रह किया है. जानकारी के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क सह रिसर्चर सहायकों का वर्तमान में वेतन 35,000 रुपये प्रति माह है.