नोएडा, 25 अगस्त : नोएडा पुलिस नें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेटी इतिश्री मुर्मू के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी नें फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर एक झूठी सूचना दी थी. नोएडा पुलिस के अनुसार, आरोपी साइबर अपराधी है जो कि मोबाइल फोन ट्विटर हैण्डल पर फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव जमाकर लोगों को परेशान करने का अपराध करता है.
बुधवार को बीटा-2 पुलिस नें आईटी एक्ट में नामित आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित 3 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान इंजीनियर शैलेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है. वह निंबस सोसायटी में रहता है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी अगले माह हिमाचल के बिलासपुर में करेंगे एम्स का उद्घाटन
दरअसल कुछ दिन पहले युवक ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट किया था कि सोसायटी के फ्लैट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है. पुलिस जांच में पता चला था कि अफवाह फैलाने के मकसद से ट्वीट किया गया था. वहीं आरोपी का उसके पड़ोसी से झगड़ा था इसके कारण आरोपी नें पड़ोसी पर पुलिस कार्रवाई कराने के मकसद से यह साजिश रची.