Pune Accident: पुणे के कल्याणीनगर में हुआ फिर सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत
Road Accident (img: File photo)

पुणे के कल्याणी नगर में और एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. यह एक्सीडेंट खराड़ी पुराना जकात नाका पर हुआ. एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक से  जा रहे विद्यार्थियों को टक्कर मार दी. जिसमें दो की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में विद्यार्थी आदिल शेख और उसके मित्र की मौत हो गई तो वही इस हादसे में एक गंभीर रूप से जख्मी  है.

जानकारी के मुताबिक़ मरनेवाले दोनों विद्यार्थी वाघोली के कॉलेज में पढ़ते थे. यह लातूर जिले के उदगीर के रहनेवाले थे.एक जख्मी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा है की एक ट्रक वाघोली से चंदननगर की तरफ जा रहा था. इस दौरान जकात नाका के पास सिग्नल पर यह लड़के अपने बाइक पर सिग्नल पर रुके हुए थे. यह भी पढ़े :CM Shinde On Pune Accident: एक्सीडेंट के दिन से ही मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हूं, आरोपी कितना ही बढ़ा क्यों न हो, भेदभाव नहीं होना चाहिए; सीएम एकनाथ शिंदे का बयान -( Watch Video )

इस बाइक पर तीन विद्यार्थी बैठे हुए थे. तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक समेत तीनों घसीटते हुए गए.इस एक्सीडेंट में दो विद्यार्थियों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया है.