पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल यात्रा पर निकले थे. लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद सचिवालय इलाके के इको पार्क के पास अपने सुरक्षाकर्मियों की जिप्सी से जा टकराये और लड़खड़ाकर गिर गए. लेकिन उसके तुरंत बाद उन्होंने खुद को संभाला और उठकर फिर अपनी पर सवार होकर आगे निकल पड़े.
वहीं साइकिल यात्रा को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं. ऐसे में साइकिल चलाना ही सही विकल्प है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से फिटनेस भी बनी रहती है. खुद के गिरने पर उन्होंने कहा कि जो मैदान में उतरता है वही गिरता है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बेटी बचाओ और एनडीए हटाओ का नारा भी दिया.
गौरतलब है कि 28 जुलाई को आरजेडी साइकिल मार्च निकाल रही है. वहीं आरजेडी लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमला कर रही है. क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव जल्दी ही होने वाला है. ऐसे में आरजेडी के नेता कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.