आज रांची में की CBI कोर्ट में सरेंडर करेंगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष को ख़राब स्वास्थ के चलते अस्थायी जमानत दी थी. उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा था और 25 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिली थी

रांची जेल से बाहर निकलते लालू यादव (File Photo)

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज रांची की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष को ख़राब स्वास्थ के चलते अस्थायी जमानत दी थी. उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा था और 25 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिली थी. झारखंड उच्च न्यायालय ने 24 सितंबर को उन्हें 30 अगस्त तक समर्पण करने का निर्देश दिया था. लालू यादव बुधवार को सरेंडर करने के लिए पटना से रांची के लिए रवाना हुए.

वहीं, लालू यादव ने देश की सियासत पर भी टिपण्णी की और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी गैर भाजपा नेताओं को जेल भेजने की योजना बनाई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा,"नरेंद्र मोदी देश को आपातकाल की ओर धकेल रहे हैं। विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपा नेताओं को जेल भेजने की योजना बनाई गई है."

यह भी पढ़े: नहाते समय तेज प्रताप यादव कर गए कुछ ज्यादा एक्सपोज

विपक्षी एकता के सवाल पर लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा, "हम सही वक्त पर अपना प्रधानमंत्री चुनेंगे." लालू ने आगे कहा, "मोदी डरे हुए हैं कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री की तरफ से इस तरह की बात शोभा नहीं देती. कुछ वामपंथी कार्यकर्ताओं को मोदी के लिए संदिग्ध खतरे के रूप में गिरफ्तार किया गया है. यह लोगों के अधिकारों पर हमला है."

Share Now

\