Republic Day Parade 2021: यूपी की राम मंदिर मॉडल वाली झांकी को मिला पहला पुरस्कार, पिछले साल था दूसरा स्थान
उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर का प्रतिचित्र (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021 Parade) के दौरान राजपथ पर मंगलवार को निकाली गई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की झांकी को पहला स्थान मिला है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर (Shishir) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी (Tableau) को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ है. दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा आज पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की झांकी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. राम मंदिर निर्माण तीन साल में पूरा होगा, करीब 1,100 करोड़ रुपये की आएगी लागत

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी को सब ने सराहा था. इस में प्राचीन पवित्र नगर अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, राम मंदिर का प्रतिचित्र और रामायण की विभिन्न कहानियों का प्रदर्शन किया गया था. झांकी में आगे के हिस्से में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा थी तथा पिछले हिस्से पर मंदिर का प्रतिचित्र था. झांकी में कई कलाकारों ने संतों जैसे भेष धारण किए हुए थे.

गणतंत्र दिवस परेड में कुल 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां निकाली गई. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को कोविड-19 महामारी की वजह से छोटा किया गया है. कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को लागू किया गया था जिसमें एक-दूसरे दूरी बनाए रखना शामिल है.