UP Shocker: यूपी के बाराबंकी में सगे भाई ने अपनी बहन की गर्दन काटी, सिर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद उसने सिर को हाथ में उठाया और थाने की ओर जाने लगा. आसपास के लोगों ने जब सिर के साथ उसको घर से बाहर जाते देखा तो वह कांप गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया.

(Photo Credit: Twitter)

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को एक भाई ने अपनी बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया. सिर हाथ में लेकर वह गांव में करीब 800 मीटर तक घूमता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बाराबंकी के थाना फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिठवारा में रियाज नामक युवक ने अपनी सगी बहन की गला काटकर हत्या कर दी. उसकी बहन गांव के लड़के के साथ भाग गई थी. इसमें उसके पिता के द्वारा मुकदमा लिखाया गया था. लड़की से नाराजगी के कारण भाई ने गला काटा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें: मौलवी को धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पड़ोसियों ने बताया कि रियाज का अपनी बहन आसिफा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. कुछ देर रुकने के बाद वह घर से बाहर निकल गया. उसके बाद जब वापस आया तो अपनी बहन से कपड़े धोने के लिए बोला। रियाज की बहन कपड़े धोने के लिए घर से बाहर निकली और पानी भरने लगी। उस वक्त रियाज पीछे से आया और बहन पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए. रियाज तब तक चापड़ से गले पर मारता रहा जब तक कि गर्दन अलग नहीं हो गई.

इसके बाद उसने सिर को हाथ में उठाया और थाने की ओर जाने लगा. आसपास के लोगों ने जब सिर के साथ उसको घर से बाहर जाते देखा तो वह कांप गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया.

पड़ोसियों ने बताया कि रियाज की बहन गांव के अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. 29 मई को परिवार के लोगों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने युवक और युवती दोनों को गांव के बाहर से पकड़ लिया था। युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं, लड़की को परिवार वालों को सौंप दिया गया था। उनका कहना है कि इसे लेकर घर में बहुत झगड़ा हुआ था। इसके बाद रियाज अपनी बहन को पसंद नहीं करता था. आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था.

Share Now

\