नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में उतरी RJD, तेजस्वी यादव ने 21 दिसंबर को किया बिहार बंद का ऐलान
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लालू यादव की आरजेडी पार्टी की तरफ से 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया गया है
पटना: लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पास होने के बाद से ही पूरे देश में इस बिल का विरोध हो रहा है. यदि इस बिल का सबसे ज्यादा कहीं पर विरोध देखा जा रहा है पूर्वोतर के राज्यों में. वहीं इस बिल का बिहार में विरोध तो हो ही रहा था. लेकिन लालू यादव की आरजेडी पार्टी की तरफ से इस बिल के विरोध में 21 दिसंबर को बंद गया बुलाया है. इस दिन पार्टी के नेता सड़क पर उतर कर मोदी सरकार के इस बिल का विरोध करेगें. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग इस आन्दोलन में शामिल होकर इसे सफल बनाये.
बंद को लेकर लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से शुक्रवार को एक ट्वीट किया गया. जिसमें पहले बंद की तारीख पहले 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन पहले कर 21 दिसंबर कर दिया गया. क्योंकि बिहार पुलिस बहाली को लेकर 22 तारीख को परीक्षा होने वाली है. ट्वीट में लिखा गया है कि नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष बोले, राज्य में नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा, ममता बनर्जी इसे नहीं रोक सकतीं
बता दें कि इस बिल को पास होने के बाद विरोधी पार्टियों ने देश के लिए काला कानून बताया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि जिस दिन यह विधेयक पारित हुआ, वह लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' था. लोगों ने तो मोदी सरकार के खिलाफ यहां तक कहा कि इस विधेयक के कारण पूरे विश्व में भारत की छवि खराब हो रही है. इसलिए इस सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए.