अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएंगा दिल्ली का रामलीला मैदान!

रामलीली मैदान का नाम बदलने वाला है. इस मैदान को अब नया नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखने पर विचार किया जा रहा है. मैदान के नाम को बदलने को लेकर दिल्ली के उत्तरी एमसीडी के 4 से 5 सदस्यों ने प्रस्ताव भी दिया है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध रामलीली मैदान का नाम बदलने वाला है. इस मैदान को अब नया नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखने पर विचार किया जा रहा है.  मैदान के नाम को बदलने को लेकर दिल्ली के उत्तरी एमसीडी के 4 से 5 सदस्यों ने प्रस्ताव भी दिया है. इस प्रस्ताव पर 30 अगस्त को चर्चा  करने के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है. बैठक में अंतिम फैसला होने के बाद इस मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रख दिया जाएगा.

दिल्ली का रामलीली मैदान ऐतिहासिक मैदानों में से एक है. यह मैदान कई आंदोलनों का गवाह रहा है. मुख्यतौर पर जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस दौरान पहला सबसे बड़ा आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में ही हुआ था. वही 2013 में आप पार्टी की जब दिल्ली में सरकार बनी थी उस समय अरविंद केजरीवाल ने सीएम और उनके कुछ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ इसी मैदान पर लिया था.

रामलीली  मैदान का नाम बदने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने अपने  ट्वीट में  कहा है कि रामलीला मैदान का नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे. बदलना ही है तो भाजपा के प्रधानमंत्री का नाम बदल देना चाहिए. तब हो सकता है कि बीजपी को कुछ लोगों के वोट मिल जाएं

गौरतलब हो कि रामलीली मैदान के नाम बदलने को लेकर 30 अगस्त को चर्चा करने के बाद इस ऐतिहासिक मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रख दिया जाएगा. लेकिन देखे को रामलीली मैदान ही नही बीजेपी शासित कई राज्यों में कई प्रमुख स्थान और संस्थान का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखा जा रहा है.

Share Now

\