Ayodhya: 'राम ज्योति' अयोध्या से रवाना, राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में होगी प्रज्ज्वलित, देश के हर हिस्से तक पहुंचाने का लक्ष्य
Ram Mandir (Photo : X)

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम ज्योति' देश के घर-घर में पहुंचाई जाएगी. 20 अक्टूबर इसकी शुरुआत हो गई है. अयोध्या से 'राम ज्योति' राजस्थान रवाना के लिए की गई है. इसे राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में  प्रज्ज्वलित किया जाएगा. जहां प्रत्येक मंदिर में 108 परिवारों को संकल्प दिलाया जाएगा. यह संकल्प दीपोत्सव तक 'राम ज्योति' को अखंड रखने और 108 दीपक जलाने को लेकर होगा.

देश के अन्य प्रदेशों में भी 'राम ज्योति' भेजी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के माहौल को राममय बनाया जाएगा. ये 'राम ज्योति' श्री राम जन्मभूमि मंदिर की ज्योति से प्रज्ज्वलित की गई है. जयपुर शहर में 351 ऐसे केंद्र बनाए है, जहां पर स्थानीय लोग अपने आस-पास के मंदिरों से ज्योति लेकर घर-घर लेकर जाएंगे. Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिसंबर या जनवरी में होगा कार्यक्रम; 7 दिनों तक उत्सव मनाएगा देश

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामलला की मूर्ति के समक्ष अक्षत (चावल) से पूजा होगी. 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव तक भेजा जाएगा.

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगी. आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने भी बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. 22 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे, तो प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को ही होगी. इस कार्यक्रम के लिए और भी लोगों को बुलाया गया है.