Rajasthan Shocking! सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर 7वीं की छात्रा से रेप का आरोप, चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जयपुर: स्कूल शिक्षा का मंदिर और शिक्षक भगवान का रूप कहे जाते हैं. लेकिन राजस्थान के झुंझुनू में यह विपत्र रिश्ता कलंकित हुआ है. झुंझुनू के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल (School Principal) पर ही रेप का आरोप लगाया है. परिवार वालों द्वारा इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन पर करने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार स्कूल के प्रिंसिपल का नाम केशव यादव (Keshav Yadav) हैं. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल पर लगे इस आरोप के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत दूसरे अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किये हैं. यह भी पढ़े: Gujarat: प्राइवेट वीडियो बना 12वीं की छात्रा को किया ब्लेकमेल, पिछले एक साल में कई बार किया गैंगरेप

सिंघाना पुलिस स्टेशन (Singhana Police Station) एसएचओ भजना राम (Bhajana Ram) के अनुसार पीड़िता द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बच्ची ने बताया कि आरोपी टीचर रात को अश्लील बातें करता था. वह बच्ची को अश्लील फोटो भी भेजता था. आरोपी इतना शातिर है कि कुछ दिन पहले बच्ची को धमकाकर बुलाया. उसके मोबाइल से सभी मैसेज डिलीट कर दिए.

आरोपी के बारे में जो बताया जा रहा है. उसने 5 अक्टूबर को उसने पीड़िता को जल्दी स्कूल बुलाया, स्कूल बिलाने के बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के साथ हुए इस घिनौनी हरकत को वह उसी दिन नहीं बताया. वरदाता के करीब एक हफ्ते बाद उसने इस बात को अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद इसकी शिकायत परिवार वालों इ 13 अक्टूबर को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर करने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार स्कूल का प्रिंसिपल केशव यादव साल 2020 में नौकरी मिली थी. वह उसी गांव में किराये पर मकान लेकर रह रहा था.