शर्मनाक: राजस्थान में भैंस के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV कैमरे में वारदात कैद होने के बाद FIR दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

राजस्थान के उदयपुर में भैंस  (Buffalo) के साथ युवक द्वारा अप्राकृतिक संबंध (Unnatural-Sex)  बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां हवश के नशे में धुत एक युवक ने भैंस के साथ शर्मनाक करतूत की. युवक की यह शर्मनाक करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  इसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में फआईआर दर्ज हुआ. पुलिस का कहना है कि  युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसे गिरफ्तार करने को लेकर तलाश जारी है.

उदयपुर की प्रताप नगर थाने की पुलिस  के अनुसार 'द एनिमल एड' (The Animal Aid)के पदाधिकारियों ने प्रताप नगर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम (1960) के 11(1)(a) और आईपीसी के सेक्शन 377, 511 में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच प्रताप नगर थाने के सब-इंस्पेक्टर मांगीलाल कर रहे हैं. जिनका कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यह भी पढ़े: अयोध्या: सात गायों से बलात्कार करनेवाला आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड

बता दें कि राजस्थान में  जानवरों के साथ गंदी करकट का यह पहला मामला नहीं है.  इससे पहले इस साल मार्च महीने में एक शख्स पर बछिया से अप्राकृतिक मैथुन करे का आरोप लगा है. दरअसल बछिया  एक बाड़े बांधी गई थी. देर रात में कुछ लोग बाड़े में घुसकर बछिया के पैर और मुंह बांधकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया. सुबह जब बछिया के मालिक बाड़े में गया तो पाया कि उसकी बछिया के पैर तथा मुंह बंधे थे. तब उसने आसपास के लोगों को उक्त घटना के बारे बताया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.