31 जनवरी: राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) शहर की मॉडल (Model) गुनगुन उपाध्याय (Gungun Upadhyay) ने रविवार को रातानाडा की लॉर्डस इन होटल (Hotel) के छठे फ्लोर से छलांग लगा दी. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. छलांग लगाने से पहले उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि वह सुसाइड (Suicide) करने जा रही है.
View this post on Instagram
पुलिस के मुताबिक, गुनगुन मॉडलिंग करती है. वह शनिवार को उदयपुर से जोधपुर आई थी. जोधपुर आने के बाद उन्होंने अपने पिता गणेश उपाध्याय से फोन पर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. गुनगुन ने अपने पिता से कहा "बस मेरा चेहरा देख लेना." इसके बाद घबराकर पिता गणेश ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी.
View this post on Instagram
एसीपी देरावर सिंह ने फोन नंबर के आधार पर मॉडल गुनगुन की लोकेशन ट्रैक की. इसके बाद पुलिस रातानाडा इलाके की होटल पहुंची. पुलिस के होटल पहुंचने से पहले ही गुनगुन ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी.
गुनगुन नीचे गिरते ही बेहोश हो गई, उन्हें तुरंत मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ऊंचाई से गिरने के कारण गुनगुन की पसलियों और पैर में फैक्चर आया है.
View this post on Instagram
गुनगुन आत्महत्या क्यों करना चाहती थी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. डॉक्टरों का कहना है कि गुनगुन का काफी खून बह चुका है, इसलिए फिलहाल वह बात करने की स्थिति में नहीं है. पुलिस के मुाबिक गुनगुन के होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी. गुनगुन के पिता गणेश जोधपुर में मंडी में व्यवसायी हैं.