Rajasthan: राजस्थान सरकार का फैसला, अस्पतालों में अब COVID-19 संक्रमितों से मिल सकेंगे परिजन, इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही हैं. इस बीच जब कोई कोरोना संकमित पाया जाता है तो अब तक देश में प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमित को ठीक होने तक उससे उससे परिवार वालों को नहीं मिलने दिया जाता है. लेकिन राज्यस्थान Rajasthanमें स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से शुक्रवार कि लिए गए एक फैसके के मुताबिक अब परिवार वाले मुह में मास्क, पीपीई किट और हाथ में ग्लैब्ज लगाकर मिल सकते हैं
जयपुर: कोरोना महामारी (Corona pandemic) एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही हैं. इस बीच जब कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो अब तक देश में प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने तक उसके परिवार वालों को अस्पताल में नहीं मिलने दिया जाता है. लेकिन राज्यस्थान (Rajasthan) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से शुक्रवार को लिए गए एक फैसके के बाद अब परिवार वाले मुंह में मास्क, पीपीई किट और हाथ में ग्लैब्ज लगाकर अस्पताल में मिल सकते हैं
दरअसल संक्रमित मरीज से मिलने के साथ परिवार वालों भी कोरोना संक्रमित ना हो जाये अब तक ऐहतियात के तौर पर लोगों को मिलने नहीं दिया जाता है, ताकि कोरोना संक्रमण अन्य लोगों में फैल ना सके. राजस्थान सरकार ने मानवता के आधार पर मरीज अस्पताल में भर्ती के दौरान परेशान ना रहे इसलिए अस्पताल में भर्ती कोरोन मरीजों से परिजनों को मिलने के लिए इजाजत दी गई है. यह भी पढ़े: Satish Poonia Corona Positive: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
बात दें कि दूसरे अन्यराज्यों की तरह राजस्थान भी कोरोना महामारी की चपेट में है, सरकार द्वारा उठाए जा रहे हर संभव कदम के बाद भी राज्य में पीड़ितों की संख्या कम होने के अपेक्षा बढ़ते ही जा रही है. शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1,817 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 15 लोगों की जान गई. राहत की बात है कि 1,580 लोग इस महामारी से ठीक होने के बाद अज उन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,11,290 पाए जा चुके हैं. जिसमें 92,265 ठीक हुए लोग, 1,308 मौतें, वहीं 17,717 एक्टिव केस शामिल हैं.