Rajasthan Shocker: राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला अपने पोते के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी. इस बीच नशे में धूत बगल में रहने वाला 32 वर्षीय उसका पड़ोसी दुष्कर्म किया. वारदात की सूचना मिलने पर दौसा जिले की बासवा पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित महिला को गंभीर हालत देखे पहले बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से हालत खराब होने पर उसे दौसा रेफर कर दिया. वहीं ताजा जो जानकारी है. उसके अनुसार महिला की लहत नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफेर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार वारदात शाम के करीब 6 बजे की हैं. वारदात के समय महिला का पति पशुओं को चराने के लिए बाहर गया था. वहीं बहू जानवरों के लिए बाजरा काटने गई थी. पीड़िता के पति के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसके तलाश में जुटी है. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: नशे में धुत दो युवकों ने वृद्ध महिला से अय्याशी के लिए लड़की की मांग की, मना करने पर गाड़ी से रौंद कर मार डाला
परिजनों के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत था. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि दुष्कर्म शराब के नशे में किया या नहीं. वहीं इस वारदात के बाद लोग गुस्से में हैं. लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.