Rajasthan के पाली में दर्दनाक हादसा, चलती कार पर पलटा मार्बल से भरा कंटेनर, 4 लोगों की मौत
कार के ऊपर पलटा भारी-भरकम कंटेनर (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई इलाके के निकट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे यह हादसा  हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्बल से भरा एक भारी-भरकम कंटेनर (Marble Container) अनियंत्रित होकर पास में चल रही कार (Car) पर जा गिरा. दिल दहला देने वाले इस हादसे में कार में चार लोगों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग जोधपुर(Jodhpur) से अहमदाबाद (Ahmedabad) जा रहे थे. यह भी पढ़ें- Rajasthan: जालोर में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को इनोवा कार ने रौंदा, 5 की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख.

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से गिरे हुए कंटेनर को अलग किया. मृतकों की पहचान कर ली गई है. जोधपुर निवासी अश्वनी कुमार दवे और उनकी पत्नी रश्मि, बुद्धाराम प्रजापत और जालोर जिले के निवासी मनोज शर्मी की इस दुर्घटना में मौत हुई है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पाली जिले में कार पर मार्बल कंटेनर गिर जाने की दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है. मृतकों में तीन जोधपुर और एक जालोर के निवासी थे. अकाल मृत्यु को प्राप्त हुई सभी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना. शोकाकुल परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति!'