Question On China Covid Vaccine: क्या कमजोर थी चीन की कोरोना की वैक्सीन, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानें क्या कहा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी, 22 दिसम्बर : चीन (China) और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक आई तेजी के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जोर देकर कहा कि भारत में लोगों को अब कोविड से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, चीन में दिए गए कोविड टीके बहुत कमजोर थे. भारत ने अच्छी गुणवत्ता वाले टीके लगाए हैं. इसलिए हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि असम में बुधवार को कोई भी पॉजिटिव कोविड केस नहीं पाया गया. अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो वह केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, असम में बुधवार को कुल 112 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए. केंद्र सरकार ने चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है. लोगों को मास्क पहनने और टीका लगवाने की सलाह दी गई हैं. यह भी पढ़ें : Bihar: एंबुलेंस का सायरन समझा पुलिस का, नदी में कूदे 2 शराब तस्कर, दोनों की मौत

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में स्थिति की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की.