Terror Attack Averted in Punjab: पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, खालिस्तान समर्थक आतंकी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़; दो संदिग्ध गिरफ्तार

देश में एक तरफ कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच पंजाब पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान समर्थक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता (Photo Credits-ANI Twitter)

अमृतसर, 15 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान समर्थक आतंकी मॉड्यूल (Pro-Khalistan Terrorist Module) का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दो लोगों के पास से 6 अत्याधुनिक हथियार, 8 गोला बारूद सहित कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल बरामद किया है.

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने एक और खालिस्तान समर्थक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी पांच अपराधियों के साथ कथित रूप से मिलकर काम कर रहे थे. जिसमें एक केजेडएफ संचालक का समावेश है जो कि अमृतसर जेल में बंद है. यह भी पढ़ें-भारत की सख्ती के आगे झुका PAK, खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला को करतारपुर कमेटी से हटाया

ANI का ट्वीट-

वहीं पुलिस आरोपियों के पास से मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल था. इससे पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब में आतंकी आग लगाने के नापाक इरादे बेनकाब हुए थे. तरनतारन में बॉर्डर पर घुसपैठियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद खबर आई थी कि पंजाब में खालिस्‍तानी आतंकवाद भड़काने के लिए पड़ोसी मुल्क की खुफिया एजेंसी आईएसआई एक्टिव है.

Share Now

संबंधित खबरें

\