चंडीगढ़, 18 जून पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरकों और कीटनाशकों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए सात दलों का गठन किया है।
राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने रविवार को कहा कि ये दल बीजों, उर्वरकों और कीटनाशकों की दुकानों और विनिर्माण इकाइयों का नियमित तौर पर दौरा कर निरीक्षण करेंगे। ये दल नमूने लेंगे और कीमतों पर भी नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग के संयुक्त निदेशकों और मुख्य कृषि अधिकारियों की अगुआई में ये उड़नदस्ते बीजों, कीटनाशकों और उर्वरकों की बिक्री पर बारीक नजर रखते हुए किसानों तक इनकी मांग एवं आपूर्ति पर निगरानी भी रखेंगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एक दल को तीन से चार जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने किसानों से प्रत्येक खरीद पर दुकानदार से बिल मांगने और बिल में लिखी गई कीमत ही अदा करने का आग्रह किया।