नई दिल्ली: हाल ही में राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा का ऐलान किया है. इस दौरान सरकार ने कहा कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद हैं.
राजधानी दिल्ली के बाद अब पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) ने भी प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 5 सौ 16 है. इसके अलावा प्रदेश में इस जानलेवा महामारी की चपेट में आ जानें से 27 लोगों की मौत हो चूकी है.
Punjab Government has decided to declare summer vacation in government colleges and universities of the state from May 15 to June 15: Government of Punjab pic.twitter.com/ZoGIOGpSOS
— ANI (@ANI) May 7, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की
वहीं बात करें पूरे देश में तो इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 52 हजार 9 सौ 52 हो गई है. इसमें से अब भी 35 हजार 9 सौ 2 मरीज सक्रिय हैं और 17 सौ 83 लोगों की मौत हो चूकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 15 हजार 2 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.