Maharashtra TET Paper Scam: टीईटी रिजल्ट में हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर के पास मिला हीरे और सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में पुलिस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2018 के परिणाम में हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के पास से एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के सामान बरामद किए है.

टीईटी पेपर घोटाला केस के आरोपी के घर मिली सोना-चांदी (Photo Credits: ANI)

Maharashtra Teacher eligibility Test (TET) 2018 Scam: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में पुलिस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2018 के परिणाम में हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के पास से एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के सामान बरामद किए है. टीईटी में कथित कदाचार के आरोप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त गिरफ्तार

साइबर क्राइम और पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के डिप्टी कमिश्नर भाग्यश्री नवताके (Bhagyashree Navatake) ने बताया कि पुणे पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने टीईटी पेपर घोटाला मामले (TET Paper Scam Case) में आरोपी अश्विन कुमार के ठिकानों से एक करोड़ रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, बर्तन और कुछ हीरे जब्त किए हैं.

यह बरामदगी जीए सॉफ्टवेयर कंपनी (GA Software Company) के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर 41 वर्षीय अश्विन कुमार से की गई है, जिन्हें हाल ही में बेंगलुरु (Bengaluru) के कल्याणनगर (Kalyannagar) इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने लगभग 1.48 किलोग्राम सोना और 44.74 कैरेट का हीरा बरामद किया है. इसकी कीमत 85,20,326 आंकी गई है. जबकि 16,75,479 रुपये के 27 किलोग्राम से अधिक चांदी के बर्तन बरामद किए गए हैं. पुणे पुलिस के अनुसार कुमार से बरामद की गई कीमती वस्तुओं के दाम 1,01,95,805 रुपये आंकी गई है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग, म्हाडा और टीईटी की कम से कम तीन सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले सामने आए हैं. कई लोगों ने तो इसकी तुलना पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले से की है. कुछ दिन पहले ही राज्य साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि एमएससीई आयुक्त तुकाराम सुपे को पुणे पुलिस के साइबर सेल ने टीईटी परीक्षा में कथित कदाचार में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

दरअसल टीईटी में कथित कदाचार महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) परीक्षा में पेपर लीक की जांच के दौरान सामने आया, जो 12 दिसंबर को होने वाली थी. हालांकि पेपर लीक होने की जानकारी के बाद सरकार ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. पुलिस ने बताया कि म्हाडा परीक्षा घोटाला मामले के एक आरोपी जीए सॉफ्टवेयर्स के निदेशक डॉ. प्रीतेश देशमुख के पास से कुछ टीईटी उम्मीदवारों के हॉल टिकट बरामद किए गए थे, जिसे प्रश्न पत्र तैयार करने और संबंधित कार्यों का काम सौंपा गया था.

Share Now

\