पुणे के औंध क्षेत्र की नागरस रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग नागरिक की मौत हो गई. मृतक पिनाक गंगोत्री इलाके के निवासी थे. बताया जा रहा है कि राहुल रेस्टोरेंट के पास एक गहरे गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों और व्यापारियों का आरोप है कि यह मौत पूरी तरह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. औंध के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कलापुरे ने बताया, "हमने कई बार PMC और पुलिस विभाग से निवेदन किया कि स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएं, गड्ढों की मरम्मत की जाए और गश्त बढ़ाई जाए. लेकिन हर बार सिर्फ वादे हुए, कार्रवाई नहीं."
स्थानीय निवासी रविंद्र ओसवाल ने कहा, “स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर यहां अव्यवस्था फैला दी गई है. फुटपाथ तो चौड़े कर दिए गए, लेकिन अब गाड़ियों के लिए जगह ही नहीं बची. रोजाना 70 से ज्यादा हाउसिंग सोसायटी के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन तेज रफ्तार वाहन बेकाबू दौड़ते हैं.”
CCTV में कैद हुआ हादसा
Pune: Negligence Claims Senior Citizen's Life On Nagras Road, Aundh Residents Demand Action Over Civic Issues https://t.co/ZR8FKvAzND pic.twitter.com/I7aejDDvdj
— Pune Pulse (@pulse_pune) July 31, 2025
व्यवस्था में बदलाव की मांग
व्यापारी संघ के अध्यक्ष नाना गोपीनाथ वाल्के ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा और प्रशासन की जवाबदेही की मांग को लेकर एकजुट हों.













QuickLY