पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'भारत बंद' की अपील, मैसेज वायरल होने के बाद जयपुर में बंद रहेंगे बाजार
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के समीप केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इस जघन्य हमले के विरोध में शुक्रवार को जगह-जगह कैंडल मार्च, जुलूस निकाले गए तथा कई राज्यों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई.
जयपुर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के समीप केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इस जघन्य हमले के विरोध में शुक्रवार को जगह-जगह कैंडल मार्च, जुलूस निकाले गए तथा कई राज्यों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई.
पुलवामा आतंकी हमले का शिकार हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए लोग सोशल मीडिया पर कई लोग कैंपेन चला रहे है. इस बीच शहीद हुए जवानों के नाम पर शनिवार को 'भारत बंद' के आह्वान का एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि ''एक दिन देश के शहीदों के नाम होना चाइए. कभी पेट्रोल के नाम पर कभी महंगाई के नाम पर भारत बंद करते हैं, इस बार एक दिन देश के शहीदों के नाम पर भारत बंद कर अपना समर्थन देना चाहिए. तारीख 16.02.2019 को भारत बंद देश के शहीदों के नाम.''
वहीं राजस्थान के जयपुर में सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे इस मैसेज से प्रेरित होकर बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है. राजधानी जयपुर गोपालजी का रास्ता व्यापार मंडल (समिति) ने इस मैसेज के बाद शनिवार को दोपहर तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडल के अध्यक्ष हरीश केडिया ने नोटिस जारी कर कश्मीर में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार कल दोपहर 1 बजे तक बंद रखने के लिए कहा है.
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावार ने गुरुवार को विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ की एक बस में टक्कर मारकर विस्फोट कर दिया था जिसमें 45 जवानों की मौत हो गई. यह हमला गुरुवार दोपहर लगभग 3.15 पर हुई.