नापाक पाकिस्तान की बर्बादी शुरू: भारत ने बनाया मास्टर-प्लान, ऐसे रोकेगा पड़ोसी मुल्क का पानी

पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल आतंकिस्तान को उसके कुकर्मों का करारा जवाब देने के लिए भारत ने रावी, सतलुज और व्यास नदियों से बहकर पाकिस्तान जानेवाले पानी को रोकने का मास्टरप्लान बनाया है.

सिधुं नदी (Photo Credits: flickr)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल आतंकिस्तान को उसके कुकर्मों का करारा जवाब देने के लिए भारत ने रावी, सतलुज और व्यास नदियों से बहकर पाकिस्तान जानेवाले पानी को रोकने का मास्टरप्लान बनाया है. हालांकि पाकिस्तान ने कहा कि भारत के इस एक्शन का उसपर कोई फर्क नहीं पड़ता.

भारत सिंधु जल संधि के तहत यह कदम उठाने जा रहा है. सिधुं प्रणाली में मुख्‍यत सिधुं , झेलम, चेनाब,रावी, ब्‍यास और सतलुज नदियां शामिल हैं. इन नदियों के बहाव वाले क्षेत्र (बेसिन) को मुख्‍यत भारत और पाकिस्‍तान साझा करते हैं. इसका एक बहुत छोटा हिस्‍सा चीन और अफगानिस्‍तान को भी मिला हुआ है.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1960 में हुई सिंधु नदी जल संधि के तहत सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया. सतलज, ब्यास और रावी नदियों को पूर्वी नदी बताया गया जबकि झेलम, चेनाब और सिंधु को पश्चिमी नदी बताया गया. रावी, सतलुज और ब्‍यास जैसी पूर्वी नदियों का औसत 33 मिलियन (एमएएफ) पूरी तरह इस्तेमाल के लिए भारत को दे दिया गया. इसके साथ ही पश्चिम नदियों सिंधु, झेलम और चेनाव नदियों का करीब 135 एमएएफ पाकिस्तान को दिया गया.

समझौते के मुताबिक पूर्वी नदियों का पानी, कुछ अपवादों को छोड़े दें, तो भारत बिना रोकटोक के इस्तेमाल कर सकता है. भारत से जुड़े प्रावधानों के तहत रावी सतलुज और ब्यास नदियों के पानी का इस्तेमाल परिवहन, बिजली और कृषि के लिए करने का अधिकार भारत को दिया गया.

जल संधि के तहत जिन पूर्वी नदियों के पानी के इस्तेमाल का अधिकार भारत को मिला था उसका उपयोग करते हुए भारत ने सतलुज पर भांखड़ा बांध, ब्यास नदी पर पोंग और पंदु बांध और रावी नदी पर रंजित सागर बांध का निर्माण किया.

यह भी पढ़े- पुलवामा में जवानों की शहादत के बाद पीएम मोदी ने नहीं खाया था खाना, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इसके अलावा भारत ने इन नदियों के पानी के बेहतर इस्तेमाल के लिए ब्यास-सतलुज लिंक, इंदिरा गांधी नहर और माधोपुर-ब्यास लिंक जैसी अन्य परियोजनाएं भी बनाई. इससे भारत को पूर्वी नदियों का करीब 95 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल करने में मदद मिली. हालांकि इसके बावजूद रावी नदी का करीब 2 एमएएफ पानी हर साल बिना इस्तेमाल के पाकिस्तान की ओर चला जाता है.

पानी रोकने के लिए भारत ने बनाया प्लान-

शाहपुरखांडी परियोजना:

इस परियोजना से थेन बांध के पावर हाउस से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर और पंजाब में 37000 हेक्टर भूमि की सिंचाई तथा 206 मेगावाट बिजली के उत्पादन के लिए किया जा सकेगा. यह परियोजना सितंबर 2016 में ही पूरी हो जानी थी लेकिन जम्मू कश्मीर और पंजाब के बीच विवाद हो जाने के कारण 30 अगस्त, 2014 से ही इसका काम रूका पड़ा है. दोनों राज्यों के बीच आखिरकार इसे लेकर 8 सितंबर, 2018 को समझौता हो गया. परियोजना के निर्माण पर  कुल 2715.7 करोड़ रुपये की लागत आएगी. भारत सरकार ने 19 दिसंबर, 2018 को जारी आदेश के तहत परियोजना के लिए 485.38 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद मंजूर की है. यह राशि परियोजना के सिंचाई वाले हिस्से के लिए होगी. भारत सरकार की देखरेख में पंजाब सरकार ने परियोजना का काम फिर से शुरू कर दिया है.

उझ बहुउद्देश्यीय परियोजना:

5850 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से उझ नदी पर 781 मिलियन सीयू एम जल का भंडारण किया जा सकेगा जिसका इस्तेमाल सिंचाई और बिजली बनाने में होगा. इस पानी से जम्मू कश्मीर के कठुआ, हिरानगर और सांभा जिलें में 31 हजार 380 हेक्टर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी और उन्हें पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी. परियोजना के डीपीआर को तकनीकी मंजूरी जुलाई 2017 में ही दी जा जुकी है. यह एक राष्ट्रीय परियोजना है जिसे केंद्र की ओर से 4892.47 करोड़ रुपये की मदद दी जा रही है. ये मदद परियोजना के सिंचाई से जुड़े हिस्से के लिए होगी. इसके अलावा परियोजना के लिए विशेष मदद पर भी विचार किया जा रहा है.

रावी ब्यास लिंक परियोजना:

इस परियोजना का उद्देश्य थेन बांध के निर्माण के बावजूद रावी से पाकिस्तान की ओर जाने वाले अतिरिक्त पानी को रोकना है. इसके लिए रावी  नदी पर एक बराज बनाया जाएगा और ब्यास बेसिन से जुड़े एक टनल के जरिए नदी के पानी के बहाव को दूसरी ओर मोड़ा जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\