उत्तर प्रदेश ATS की बड़ी कार्रवाई: जैश के 2 आतंकवादियों को दबोचा, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद
खबरों के मुताबिक शाहनवाज अहमद तेली का काम आतंकियों को तैयार करना था और फिर उन्हें भर्ती करवाता था. शाहनवाज अहमद तेली पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक्टिव था.
उत्तर प्रदेश ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देबबंद से कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. शुरुवाती खबरों के मुताबिक इनके तार जैश-ए- मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उसका नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब बताया जा रहा है. फिलहाल ATS की तरफ से कार्रवाई जारी है. मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ये दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं. शाहनवाज कुलगाम का रहने वाला है और दूसरा आरोपी आकिब पुलवामा का रहने वाला है. डीजीपी ने बताया कि मामले में जांच जारी है.
डीजीपी ओ पी सिंह के मुताबिक शाहनवाज अहमद तेली का काम आतंकियों को तैयार करना था और फिर उन्हें भर्ती करवाता था. शाहनवाज ग्रेनेड एक्सपर्ट है. शाहनवाज अहमद तेली पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक्टिव था.
गौरतलब हो कि पिछले साल दिसंबर महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 ठिकानों पर छापेमारी करके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' का पर्दाफाश किया था. और कथित रूप से उत्तर भारत खासकर दिल्ली में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में इसके सरगना सहित 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया था.