लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का जनता को खुला खत, कहा- यूपी के लोगों से मेरा बहुत पुराना नाता है, मैं आप लोगों से मिलने आ रही हूं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश दौरे से पहले जनता के नाम एक खुला पत्र (Letter) लिखा है. उन्होंने अपने इस पत्र में खुद को कांग्रेस का एक सिपाही बताया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट: IANS)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश दौरे से पहले जनता के नाम एक खुला पत्र (Letter) लिखा है. उन्होंने अपने इस पत्र में खुद को कांग्रेस (Congress) का एक सिपाही बताया है. खत में लिखा है कि प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर परेशानी में हैं. वे अपनी बात अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं. लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से उनका पुराना नाता है. इसलिए मै आप लोगों से एक सच्चा संवाद करने के लिए आपके द्वार पहुंच रही हूं.

प्रियंका ने अपने खत में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. वह जिम्मेदारी मुझे यूपी की राजनीति बदलने को लेकर एक सिपाही के तौर पर मिली है. ऐसे में आपकी बात सुने बिना परिवर्तन नहीं हो सकता है, इसलिए मैं आपके बीच आ रही हूं. मैं जलमार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी. गंगा सच्चाई और समानता का प्रतीक है और हमारी गंगा जमुनी संस्कृति का चिन्ह है. वे किसी से भेदभाव नहीं करतीं. गंगाजी उत्तर प्रदेश का सहारा है. मैं गंगाजी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुंचूंगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, आज लखनऊ में मैराथन मंथन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का पत्र

बता दें कि प्रियंका गांधी को पार्टी में महासचिव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद लोकसभा सभाचुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिमेदारी दी गई है. जो वे पार्टी को जीत दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले एक से दो बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुकी है. लेकिन वे लोकसभा के तारीखों के ऐलान के बाद सोमवार से अपना उत्तर प्रदेश दौरान शुरू कर रही है. वे अपने इस दौरा को लेकर आज लखनऊ पहुंच रही है. जिसके बाद सोमवार से वे अपना दौरा शुरू करेंगी. अपने इस दौरे के दौरान वे जलमार्ग, बस, ट्रेन, से पदयात्रा करके जनता के बीच पहुंचने वाली है.

Share Now

\