Assembly Elections 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की.
नयी दिल्ली, 1 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने असम और पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं.’’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. दूसरे चरण के चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को असम के 13 जिलों की 39 सीटों पर और पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. यह भी पढ़ें : सीएम बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक HC से झटका, ‘ऑपरेशन कमल’ से जुड़े केस की जांच को मिली मंजूरी
पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नंदीग्राम भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. भाजपा ने इस सीट पर कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेन्दु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारा है.