Presidential Election Result: सांसद वोट काउंट में आगे निकलीं द्रौपदी मुर्मू, मिले 540 वोट, यशवंत सिन्हा 208 पर सिमटे

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. इस चरण में संसद में पड़े सांसदों के वोटों की गिनती हुई है. राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने बताया, सांसदों के कुल पड़े 748 वोट में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को 540 वोट मिले हैं

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति भवन व यशवंत सिन्हा (Photo Credits File)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. इस चरण में संसद में पड़े सांसदों के वोटों की गिनती हुई है. राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने बताया, सांसदों के कुल पड़े 748 वोट में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को 540 वोट मिले हैं, उन्होंने 3,78,000 के महत्व के साथ 540 वोट हासिल किए हैं और यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने 1,45,600 के महत्व के साथ 208 वोट हासिल किए हैं. कुल 15 वोट अवैध थे. ये संसद (वोट) के आंकड़े हैं. अगली घोषणा की प्रतीक्षा है.' Presidential Election Result 2022 Live Streaming: देश को आज मिलेंगे 15वें राष्ट्रपति, यहां देखें लाइव मतगणना. 

इसके बाद दूसरे चरण में 10 राज्यों में विधायकों के वोटों की गिनती की जाएगी, और दूसरे चरण के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्यों में गिनती अल्फाबेट क्रम में होगी. इसके बाद अगले 10 राज्यों में विधायकों के वोटों की गिनती की जाएगी.

बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है. पार्टी ने विजय जुलूस की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. द्रौपदी मुर्मू की जीत को लेकर उनके गांव भी जश्न की तैयारी की जा रही है. ओडिशा में एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव रायरंगपुर में लोग जश्न मना रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे. इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते.

निर्वाचन आयोग के अनुसार सोमवार को हुए मतदान के दौरान 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना वोट डाला. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे समेत आठ सांसद मतदान नहीं कर पाए. देओल मतदान के दौरान इलाज के लिए विदेश गए हुए हैं जबकि धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं.

Share Now

\