Maha Kumbh 2025: प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी, महाकुंभ से चलने वाले आकाशवाणी का FM रेडियो लॉन्च किया (Watch Video)

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने एक बार फिर प्रयागराज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया और साथ ही आकाशवाणी के FM रेडियो चैनल का उद्घाटन भी किया

(Photo Credits ANI)

Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने एक बार फिर प्रयागराज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया और साथ ही आकाशवाणी के FM रेडियो चैनल का उद्घाटन भी किया, जो खासतौर पर महाकुंभ के दौरान चलाया जाएगा.

इस रेडियो चैनल के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. इस कदम से महाकुंभ में आने वाले भक्तों को आसानी से घटनाओं और अन्य सूचनाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़े: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे चाबी वाले बाबा, सीएम योगी की जमकर की तारीफ; VIDEO

महाकुंभ से चलने वाले आकाशवाणी FM रेडियो लॉन्च

महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान भारत और दुनियाभर से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर योगी सरकार ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात और अन्य बुनियादी ढांचे को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

Share Now

\