Prashant Kishore's Taunt on Lalu Yadav's Statement: लालू यादव के बयान पर प्रशांत किशोर का तंज, एक एमपी नहीं और तय कर रहे देश का पीएम

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म होने की बात कही थे, वहीं इस बयान पर चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कटाक्ष किया है.

Prashant Kishor Photo Credits: Twitter

पटना, 30 नवंबर : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म होने की बात कही थे, वहीं इस बयान पर चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कटाक्ष किया है.

जन सुराज अभियान के सूत्रधार किशोर ने कहा कि जिनके पास एक भी सांसद नहीं, वे देश का पीएम तय कर रहा है. दरअसल, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है. लालू प्रसाद के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि अगर खुद के मुंह से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनना होता, तो किसी दूसरे के प्रयास करने की बात ही कहां थी. यह भी पढ़ें :‘Main Bhi Kejriwal’ Signature Campaign: आप कल से ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान करेगी शुरू

उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी के पास लोकसभा में जीरो एमपी हैं, लेकिन वो तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?, नीतीश कुमार के 42 विधायक हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी लालटेन पर लटकते हैं, तो कभी कमल के फूल पर बैठते हैं, वह देश के पीएम बनेंगे.

Share Now

\