बिहार में महागठबंधन का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, उपेंद्र कुशवाहा के जुड़ने का भी अनुमान, शाम को होगा बड़ा ऐलान
बिहार में सीट को लेकर कुशवाहा किस तरफ जाएंगे इस सवाल का जवाब गुरुवार शाम तक सभी को मिल जाएगा. मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि चीजें शाम तक साफ हो जाएंगी.
बिहार में सीट शेयरिंग फॉर्मुले पर घमासान जारी है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के NDA छोड़ने के बाद से अटकले लगाईं जा रही थी कि वे आने वाले चुनाव में विपक्ष के महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. बिहार में सीट को लेकर कुशवाहा किस तरफ जाएंगे इस सवाल का जवाब गुरुवार शाम तक सभी को मिल जाएगा. मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि चीजें शाम तक साफ हो जाएंगी. तेजस्वी यादव का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर सभी स्थितियां शाम तक साफ हो जाएंगी.
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में कौन है कौन नहीं सारे सवालों के जवाब आज शाम को पता चल जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले भी लोगों को आमंत्रित किया था. यदि उपेंद्र कुशवाहा जी देश के लिए अच्छा चाहते हैं तो हमने उन्हें आमंत्रित किया है.
उन्होंने कहा कि एनडीए ने क्षेत्रीय दलों को कुचलने का प्रयास किया गया है. यहां तक कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजीपी) भी मोदी जी की गुटबंदी से खुश नहीं हैं और यह तथ्यों से साबित होता है.' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम को चार बजे कांग्रेस दफ्तर में बड़ा एलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- बिहार में आसान नहीं बीजेपी की राह, अपने ही छोड़ रहे हैं साथ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महागठबंधन में बिहार के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया जा चुका है. जिसमें आरएलएसपी को 4-5 सीटें, कांग्रेस को 8-12 सीटें, आरजेडी को 18-20 सीटें, जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1-2 सीटें और शरद यादव की पार्टी को 1-2 सीटें मिल सकती हैं.
इस बीच खबर आ रहीं हैं कि यूपीए कुशवाहा को अपनी तरफ करने के हर संभव प्रयास कर रही है. यूपीए का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में एनडीए के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा.