अपने पिता विलासराव देशमुख के बाद बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी राजनीति में जल्द ही अपने पहले कदम रख सकते हैं. जी हां, बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक रितेश 2019 के लोकसभा चुनाव में खड़े हो सकते हैं. खबरों की माने तो वह अपने होमटाउन लातूर से सांसद उम्मीदवार के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से खड़े होंगे. काफी समय पहले जब रितेश से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था कि उन्हें पॉलिटिक्स में आने में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं है पर अब लगता है रितेश ने अपना मन बदल लिया है.
एक अभिनेता के रूप में तो फैन्स रितेश को काफी पसंद करते हैं पर अब यह देखने वाली बात होगी कि एक नेता के रूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. वैसे अगर रितेश चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से जबरदस्त फायदा मिल सकता है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश को जल्द ही 'हाउसफुल -4' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा. फिल्म 'टोटल धमाल' में उनके अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन जैसे सितारें भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 'हाउसफुल-4' में रितेश के साथ बॉबी देओल और अक्षय कुमार को भी देखा जाएगा.
आपको बता दें कि रितेश एक अभिनेता के अलावा एक निर्माता भी है. उन्होंने कई मराठी फिल्म्स को प्रोड्यूस भी किया है. महाराष्ट्र की जनता के बीच रितेश काफी प्रसिद्ध भी हैं.