पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब बीजेपी के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बुधवार रात को बम फेंके गए. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर (Barrackpore) के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के घर के सामने बदमाशों ने बम फेंके और 7 राउंड गोलियां भी चलाई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जिस जगह पर बीजेपी सांसद पर हमला किया वहां पर सीआईएसएफ का बंकर बना हुआ है. सांसद पर हमला होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर सांसद के घर के सामने भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने दी ममता बनर्जी को चुनौती, कहा- टीएमसी नेताओं को धमकाने वाले CBI अधिकारियों का नाम बताए
BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर फेंके गए बम-
West Bengal: Unidentified miscreants hurled bomb at the residence of BJP MP from Barrackpore, Arjun Singh, and fired bullets outside it under Jagatdal police station limits in North 24 Parganas district, last night. A complaint has been registered with the police. pic.twitter.com/8GjZX8UnaT
— ANI (@ANI) July 25, 2019
भाटपारा नगर निगम के प्रमुख और अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह ने आरोप लगाया है कि ये एक तरह का जानलेवा हमला है. उन्होंने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का हाथ बताया है. इस घटना के बाद अर्जुन सिंह के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांसद पर हमला करने वालों की तलाश जारी है. पुलिस उस वाहन की तलाश में जुटी है, जिसमें अपराधी सवार होकर आए थे.