भाटपारा हिंसा के बाद ममता सरकार को घेरने में जुटी BJP, जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी आज करेगी पश्चिम बंगाल का दौरा
बीजेपी की तीन सदस्यीय टीम आज जांच के लिए बंगाल पहुंचेगी (Photo Credits-IANS/ Twitter)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा (Bhatpara) में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात अभी भी तनापूर्ण बने हुए हैं. भाटपारा हिंसा पर बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) को घेरने में जुटी है. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. भाटपारा हिंसा के विरोध में कोलकाता में तीन सांसदों का दल आज (शनिवार) को बंगाल पहुंचेगा और हिंसा के खिलाफ विरोध जताएगा. सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को कोलकाता पहुंच रही है. टीम में उनके अलावा सांसद सत्यपाल सिंह और बी डी राम होंगे. सांसद टीएमसी सरकार के खिलाफ मार्च भी करेंगे.

भाटपारा हिंसा के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने पश्चिम बंगाल को बचाने की गुहार लगाई साथ ही ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उत्तर 24 परगना के प्रभावित इलाकों में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके बावजूद बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला. पुलिस के मुताबिक झड़पों के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका शर्मा को पीएम मोदी ने ट्विटर पर किया फॉलो, ममता बनर्जी का मीम शेयर कर जा चुकी हैं जेल

बता दें कि गुरुवार को भाटपारा के नए पुलिस स्टेशन के पास तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) और बीजेपी समर्थकों में हिंसक झड़पें हुई थीं. इस दौरान दोनों पक्षों में कथित तौर पर न केवल बमबाजी बल्कि गोलियां भी चलाई गई थीं. इस हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी.