पश्चिम बंगाल: ममता सरकार प्रशांत किशोर को देगी 'Z' श्रेणी की सुरक्षा?
बहरहाल, राज्य सचिवालय और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साध रखी है. किशोर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगने लगीं कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को राज्य पुलिस से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिल सकती है. बहरहाल, राज्य सचिवालय और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साध रखी है। किशोर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ऐसी भी अटकलें लगायी जा रही हैं कि प्रशांत किशोर 2021 के विधानसभा चुनावों के पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि किशोर अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल चुनावों में TMC के लिए रणनीति बना रहे हैं. ममता की पार्टी का यहां बीजेपी से है. भगवा पार्टी सूबे में पूरे आक्रामकता से प्रचार कर रही हैं. लोकसभा चुनावों के दौरान भी बीजेपी को अच्छा फायदा हुआ था.
वैसे हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी प्रशांत किशोर की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी कि रणनीति बनाई थी. आप को सूबे में 70 में से 62 सीट हासिल हुई थी.