West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में फ्री मिलेगी COVID-19 वैक्सीन, सबको लगेगा मुफ्त टीका
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता:-पीएम मोदी की सरकार ने देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण (COVID-19 vaccination) कार्यक्रम शुरू होगा. इस बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भी एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन का टिका मुफ्त में लगाया जाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट कर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी कोस्ट के COVID19 वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है. सीएम ममता के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी और टीएमसी दोनों आमने-सामने हैं. इस दौरान जनता को लुभाने के लिए दोनों ही दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इससे पहले पिछले साल भी बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी कुछ ऐसा ही ऐलान किया था. जिसमें कहा गया था कि सरकार बनने के बिहार की जनता के लिए फ्री वैक्सीन दी जाएगी. मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 16 जनवरी से देश में शुरू होगा कोरोना टीकाकारण का अभियान.

ट्वीट:-

गौरतलब हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि बहुप्रतीक्षित कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तय किया गया है कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा.

जिसमें सबसे पहले टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ रुपये है. इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है.