West Bengal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर, दलित परिवार के यहां किया दोपहर का भोजन- देखें तस्वीरें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान दलित परिवार के यहां किया दोपहर का भोजन किया
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद आज उनका दूसरे दिन का दौरा है. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने देवी काली की पूजा अर्चना की. वहीं अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कोलकाता के गौरंगानगर में रहने वाला मटुआ परिवार Matua Family) जो काफी साल पहले पाकिस्तान से आकर भारत में बस गया है उसके यहां दोपहर का भोजन किया.
इसके पहले अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद उन्होंने बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के जीत को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनाई हुई कार्ययोजना पर निष्ठा के साथ काम किया तो बीजेपी दो 200 से अधिक सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि लोग हंसते थे जब मैंने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में 20-22 सीट जीतेगी..और हम लगभग उस लक्ष्य के आसपास आ गए. यह भी पढ़े: पीएम मोदी के चेहरे पर ही पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर अलगी साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने जीत के लिए अभी से ही जमीन तैयार करना शुरू कर दी है. जिसके लिए अमित शाह अभी से ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे है. वहीं पश्चिम बंगाल के बीजेपी के नेता भी अभी से ही लोगों के बीच अपनी पैठ बना रहे हैं. वहीं ताकि चुनाव में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके.