नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1' बताए जाने को लेकर घमासान मचा है. इसी बीच बीजेपी के कर्नाटक प्रदेश के नेता श्रीनिवास प्रसाद (Srinivasa Prasad) ने पीएम मोदी (PM Modi) के राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर दिए बयान पर सख्त एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) एक अच्छे प्रधानमंत्री रहे है उनकी मौत की लिट्टे ने योजना बनाई थी.
श्रीनिवास प्रसाद (Srinivasa Prasad) ने कहा कि लिट्टे ने पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandhi) की हत्या की योजना बनाई और उनकी हत्या कर दी. भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनकी मृत्यु नहीं हुई. कोई भी ऐसा नहीं मानता है, यहां तक कि मुझे भी इसका विश्वास नहीं है. यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने राजीव गांधी को बताया भ्रष्टाचारी नंबर-1, राहुल-प्रियंका गांधी ने मिलकर किया पलटवार, कहा- अब बच नहीं पाओगे
Srinivasa Prasad, BJP: LTTE planned & assassinated Rajiv Gandhi. He did not die due to corruption allegations. Nobody believes that, even I don't believe it. I have lot of respect for Modi ji, but it was not necessary for him to speak against Rajiv Gandhi. pic.twitter.com/RDWsEglqSd
— ANI (@ANI) May 8, 2019
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर राफेल मुद्दे (Rafale Deal) को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर तंज किया और कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर-1' के रूप में समाप्त हुआ था.
Srinivasa Prasad, BJP: Rajiv Gandhi took bigger responsibilities at a young age. Tallest personalities in politics like Vajpayee ji have spoken many good things about Rajiv Gandhi. https://t.co/6WCskEAvxi
— ANI (@ANI) May 8, 2019
पीएम ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का नाम लिये बगैर कहा 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.' इस बयान के बाद प्रधानमंत्री की काफी आलोचना हुई थी.
दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ‘भारत के सबसे बड़े मॉब लिंचर' थे.